YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

बदसलूकी करने से रोका तो डेढ़ दर्जन बदमाशों ने बार-रेस्त्रां में की तोड़-फोड़

बदसलूकी करने से रोका तो डेढ़ दर्जन बदमाशों ने बार-रेस्त्रां में की तोड़-फोड़

नई दिल्ली । दिल्ली के हौजखास स्थित एक बार-रेस्त्रां में मामूली बात को लेकर हुए बवाल के डेढ़ दर्जन लड़के रात के समय हाथ में डंडा और रॉड लेकर पहुंच गए। आरोपियों ने बार में मौजूद मैनेजर से लेकर अन्य कर्मचारी व मेहमानों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने बार में मौजूद लोगों को चुन-चुनकर बुरी तरह से मारा और जमकर तोड़-फोड़ भी की। हमले में बार के मैनेजर को काफी गंभीर चोटें आईं। वारदात के बाद सभी आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सभी घायलों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां सभी का उपचार चल रहा है। इस मामले की सूचना के बाद सफदरजंग एन्क्लेव थाने की पुलिस ने करीब तीन दिन बाद बार के मैनेजर 30 वर्षीय मेहुल सिंह राणा के बयान पर आईपीसी की धारा 308, 323, 341, 427 और 34 के तहत केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की। 
फिलहाल पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी तनवीर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी तनवीर जिम का मालिक है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हौजखास गांव में स्थित माफीओसो बार एंड रेस्त्रां में 31 मार्च देर रात मेहुल ने बताया कि 31 मार्च की देर रात करीब 12.50 बजे बार के बाउंसर सचिन सिंघल ने उन्हें बताया कि बार के अंदर 3-4 लड़के नशे में काफी बदतमीजी कर रहे हैं। जब वे वहां पहुंचे तो पता चला कि हौजरानी रहने वाला तनवीर नामक युवक अपने साथियों के साथ बदतमीजी कर रहा था। जब उसे समझाने का प्रयास किया गया तब भी वह नहीं माना तो कर्मचारियों ने उसे क्लब से बाहर कर दिया गया। इस बात से गुस्से में आकर वह धमकी देता हुआ वहां से चला गया। आरोपी तनवीर कुछ ही देर में अपने करीब डेढ़ दर्जन साथियों के साथ बार में जबरन घुस आया और मैनेजर से लेकर कर्मचारियों और बाउंसर पर हमला कर​ दिया। आरोपियों ने बार में मौजूद मेहमानों को भी नहीं बख्शा। आरोपियों ने पीड़ित मैनेजर पर डंडे, रॉड और बीयर की बोलत से हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह से पीड़ित ने बारल के वॉशरूम में घुसकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बाद में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 

Related Posts