
मुम्बई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपील) शुरु होने से पहले ही खिलाड़ियों के संक्रमित होने का सिलसिला भी शुरु हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अक्षर पटेल के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी संक्रमित हुए हैं। पडिक्कल को पॉजिटिव पाये जाने के बाद से ही पृथकवास में भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पडिक्कल आईपीएल के पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगे। पडिक्कल के नहीं खेलने से उनकी टीम का झटका लगा है क्योंकि इस बल्लेबाज ने पिछले आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। तब वह आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीन बल्लेबाजों में शामिल थे। तब पडिक्कल ने 15 मैचों में 31.53 की औसत से 473 रन बनाए थे। आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी और इसमें पहला मैच मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच होगा। इस बल्लेबाज ने पिछले दिनों सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी।