
नई दिल्ली। अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीसीसीआइ को आइपीएल का आयोजन कराने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आइपीएल 2021 के मुंबई केंद्र में कई कोरोना केस सामने आए हैं। हालांकि, बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि आइपीएल पर कोई खतरा नहीं है।
राजीव शुक्ला ने कहा कि मुंबई के बढ़ते कोरोना वायरस केसों को देखते हुए बीसीसीआइ ने पहले ही लखनऊ, इंदौर और हैदराबाद पहले से ही स्टैंड बाय आयोजन स्थल के रूप में रखा हैं, लेकिन अभी मुंबई में होने वाले मैचों को स्थानांतरित करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है। मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम है और इस टीम के अहम सदस्य और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जो इस समय आइसोलेशन में हैं।