YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

कोयला तस्करी और उससे जुड़े घूसकांड मामले में  बंगाल के पुलिस अधिकारी अशोक मिश्रा गिरफ्तार

कोयला तस्करी और उससे जुड़े घूसकांड मामले में  बंगाल के पुलिस अधिकारी अशोक मिश्रा गिरफ्तार

नई दिल्ली । कोयला तस्करी और उससे जुड़े घूस कांड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पुलिस अधिकारी अशोक मिश्रा को गिरफ्तार किया है। अशोक मिश्रा पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा थाने में थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत हैं। ईडी के मुताबिक, इस मामले में मुख्य आरोपी अनूप मांझी के संपर्क में रहने वाले विकास मिश्रा और विनय मिश्रा के साथ बांकुड़ा थाना प्रभारी अशोक मिश्रा सीधे संपर्क में रहते थे। 
कहा जा रहा है कि अशोक मिश्रा करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग यानी अवैध लेन-देन से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ था। ईडी की टीम अशोक मिश्रा से विस्तार से पूछताछ कर रही है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, पुलिसकर्मी अशोक मिश्रा 100 करोड़ से ज्यादा के अवैध तौर पर लेनदेन में सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। 
प्रवर्तन निदेशालय ने अशोक मिश्रा को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 7 अप्रैल तक ईडी की रिमांड पर भेजा गया है।  
 

Related Posts