नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4033 नए मरीज सामने आए हैं। पिछले साल 4 दिसंबर के बाद पहला मौका है जब इतनी संख्या में नए मरीज सामने आए हैं। 4 दिसंबर को 4067 नए मामले सामने आये थे। इन नए मामलों के साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 6,76,414 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या बढ़ कर 11,081 हो गई है। पिछले 24 घंटों में यहां 21 मरीजों की मौत हुई जो कि 1 जनवरी के बाद पहली बार एक दिन में सर्वाधिक है। पिछले 24 घंटे में यहां 2677 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,51,351 लोग ठीक हो चुके हैं।
यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हजार के करीब पहुंच गई है जो कि 15 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है। जबकि कोरोना से रिकवरी रेट 96.29% पर आ गया है। एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 2.06% और कोरोना से मृत्यु दर 1.64% हो गई है।
राजधानी में फिलहाल 13,982 एक्टिव मामले है। पिछले 24 घंटों में हुए यहां 86,899 टेस्ट किए गए और अब तक कुल 1,49,07,756 टेस्ट हो चुके हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4033 नए मरीज मिले