नई दिल्ली । स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने अपने अब तक के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन एमआई 11अल्ट्रा के भारत में लॉन्च का खुलासा कर दिया है। कंपनी फ्लैगशिप एमआई 11सीराज स्मार्टफोन्स में सबसे पावरफुल फोन एमआई 11अल्ट्रा को 23 अप्रैल को भारत में लॉन्च करने वाली है। शाओमी का यह फोन लुक और फीचर्स के साथ ही अपनी डुअल स्क्रीन की वजह से चर्चा में बना हुआ है। बीते दिनों चीन में इस फोन को लॉन्च किया गया था।
शाओमी के इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये एमआई 11अल्ट्रा इंडिया लांच डेट का खुलासा किया, जिसमें एमआई 11अल्ट्रा के साथ ही द सुपर फोन टैगलाइन दिया गया है। इसके साथ ही एक डेडिकेटेड पेज भी बनाया गया है, जिसमें शाओमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की खूबियों की जानकारी दी गई है। एमआई 11अल्ट्रा को इसी हफ्ते चीन में 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, जिसमें 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत भारतीय करंसी में करीब 66,400 रुपये, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 72,000 रुपये और 12 जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 77,500 रुपये थी। शाओमी ने इस फोन को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। भारत में भी इसी प्राइस रेंज में शाओमी एमआई 11 अल्ट्रा को लॉन्च किया जा सकता है। एमआई 11अल्ट्रा की खूबियों की बात करें तो चीन में लॉन्च हैंडसेट की तरह ही भारत में भी इसे शानदार खूबियों के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिनमें सबसे खास बात इसका रियर डिस्प्ले है। एमआई 11अल्ट्रा को क्वाकाॅम स्नैपड्रेगन 888 एसओसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। एंड्राएड 11एमआईयूआई 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है, जो कि 67डब्ल्यू वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ ही 10डब्ल्यू रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है।
एमआई 11 अल्ट्रा के कैमरे की बात करें तो इसमें 50 एमपी के प्राइमरी सेंसर के साथ ही 48 एमपी का पेरिस्कोप टेलिफोटो और 48 एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस है। इस फोन में 120X ज़ूम सपोर्ट दिया गया है, जिससे आप इसके पावर का अंदाजा लगा सकते हैं। एमआई 11 अल्ट्रा में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इन सबके साथ ही कई और भी खूबियां हैं।शाओमी ने पहली बार जिस फोन के दोनों साइड डिस्प्ले दिया है, वो एमआई 11 अल्ट्रा है। इस फोन में 6.81 इंच का 2के डब्ल्यूएचडी +ई4 अमोलेड क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3200×1440 पिक्सल है। इसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 एचझेड है। वहीं इसका सेकेंडरी डिस्प्ले 1.1 इंच का एमोलेड स्क्रीन है, जिसमें आप सेल्फी खींच सकते हैं, नोटिफिकेशन देख सकते हैं और कई फीचर्स देख सकते हैं।
इकॉनमी
शाओमी का एमआई 11अल्ट्रा 23 को होगा लांच -डुअल स्क्रीन की वजह से बना हुआ चर्चा में