YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रियलमी सी20, सी21 और सी25 होंगे लांच - आठ अप्रैल को भारत में लांच करने की तैयारी

रियलमी सी20, सी21 और सी25 होंगे लांच - आठ अप्रैल को भारत में लांच करने की तैयारी

नई दिल्ली  । भारत में चाइनीज कंपनी रियलमी तीन नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। रियलमी ने घोषणा की है कि सी सीरीज में रियलमी सी20 के अलावा रियलमी सी21 और रियलमी सी25 को लॉन्च किया जाएगा। रियलमी सी20 को जनवरी में वियतनाम में तो रियलमी सी21 और रियलमी सी25 को पिछले महीने मलेशिया और इंडोनेशिया में उतारा गया था और अब तीनों ही फोन भारत में लॉन्च को तैयार हैं।
 तीनों ही रियलमी मोबाइल्स वाटरड्रॉप-डिस्प्ले नॉच से सैल हैं, इस सीरीज का प्रीमियम ऑप्शन रियलमी सी25 है जिसमें 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है तो वहीं अन्य दोनों ही स्मार्टफोन्स 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आते हैं। तीनों ही रियलमी स्मार्टफोन्स भारत में 8 अप्रैल दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किए जाएंगे, कंपनी ने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लॉन्च तारीख के बारे में जानकारी दी है।  रियलमी सी20, रियलमी सी21 और रियलमी सी25 की भारत में कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, तीनों ही फोन अन्य बाजारों में लॉन्च किए गए हैं जिससे भारत में इन हैंडसेट की कीमतों का अनुमान लगाया जा सकता है। रियलमी सी20 को वियतनाम में वीएनडी 2,490,000 (लगभग 7,900 रुपये), रियलमी सी21 को मलेशिया में एमवायआर 499 (लगभग 8,800 रुपये) और रियलमी सी25 को इंडोनेशिया में आईडीआर 2,299,000 (लगभग 11,600 रुपये) में लॉन्च किया गया था। 
इन दोनों स्मार्टफोन्स के लिए एक ही पेज तैयार किया गया है, जिससे फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है जैसे कि फोन में 5000 एमएएच की बैटरी, सुपर पावर सेविंग मोड, 13 मेगापिक्सल एआई ट्रिपल रियर कैमरा, एचडी+ डिस्प्ले, ब्राइटनेस 400 निट्स और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.5 प्रतिशत है। इसके अलावा स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कलर वेरिएंट की बात करें तो रियलमी सी21 के कलर वेरिएंट के नाम, क्रास ब्ल्यू और क्रास ब्लेक होगा। वहीं, रियलमी सी20 के कलर वेरिएंट का नाम कूल ब्ल्यू, कूल ग्रे होगा। फ्लिपकार्ट पर इस फोन को लेकर अलग से बने पेज से इस बात की जानकारी मिली है कि फोन में जान फूंकने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी जो 18 वॉट टाइप-सी क्विक चार्ज सपोर्ट करती है।
 इसके अलावा स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी70 गेमिंग प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत और पीक ब्राइटनेस 480 निट्स है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। फोन के दो कलर वेरिएंट की झलक मिली है, वाटरी ब्ल्यू और वाटरी ग्रे। बता दें कि तीनों ही फोन टीयूवी रैहइनलैंड सर्टिफाइड हैं।बता दें कि तीनों ही स्मार्टफोन्स के लिए ई-कॉमर्स साइट फलीपकॉर्ट पर एक माइक्रोसाइट तैयार की गई है यह इस बात का संकेत देता है कि लॉन्च के बाद फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी।
 

Related Posts