नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण दिल्ली में एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। दिल्ली पुलिस कोरोना महामारी को रोकने के लिए कोविड दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वालों का चालान काट रही है। पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने कोरोना के ज्यादा चालान नहीं काटने पर पश्चिमी जिला डीसीपी व उत्तर-पूर्वी जिला डीसीपी को फटकार लगाई है। पुलिस आयुक्त ने चालान के इनपुट लेने के लिए स्पेशल सेल को लगाया है। आयुक्त ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए बैंक्वेंट व रेस्तरां के ज्यादा से ज्यादा चालान करने व उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुलिस आयुक्त ने हर शनिवार की तरह 3 अप्रैल को भी लॉ एंड ऑर्डर की बैठक ली थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयुक्त ने जब कोरोना के चालान के बारे में पूछा तो पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी जिले के चालान कम थे। आयुक्त ने कोरोना चालान कम होने पर पश्चिमी जिला डीसीपी उर्विजा गोयल व उत्तर-पूर्वी जिला डीसीपी संजय कुमार सेन को फटकार लगाई। आयुक्त ने बैठक में कहा कि स्पेशल ब्रांच ने इनपुट दिए हैं कि पश्चिमी जिले की तिलक नगर मार्केट में एक भी चालान नहीं हुआ है। आयुक्त ने बताया कि कोरोना को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा चालान करने को कहा गया है, ताकि लोग नियमों को अपना सकें। सार्वजनिक जगहों के अलावा बैंक्वेंट हॉल व रेस्तरां के भी चालान व मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं, क्योंकि बैंक्वेंट व रेस्तरां में लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते हैं। पहले थाने की एक टीम चालान करती थी। अब पूरी थाना पुलिस चालान कर रही है। रात में भी चालान के आदेश हैं।
रीजनल नार्थ
कोरोना के कम चालान काटने पर सीपी ने दो डीसीपी को लगाई फटकार