YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 निगम बोध घाट पर कोरोना संक्रमित शव के लिए आरक्षित किए गए 20 स्थान

 निगम बोध घाट पर कोरोना संक्रमित शव के लिए आरक्षित किए गए 20 स्थान

नई दिल्ली । दिल्ली में एक बार फिर कोरोना भयावह रूप में सामने आ रहा है। संक्रमण के साथ मौत की संख्या भी बढ़ने लगी है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण से 21 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसका दबाव अस्पतालों से लेकर श्मशान घाटों पर भी देखने को मिलने लगा है। इसके चलते निगमबोध घाट पर कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए फिर से 20 स्थान आरक्षित कर दिए गए हैं। वहीं, तीन सीएनजी स्टेशनों में भी केवल कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार होगा। मरम्मत के बाद तीन अन्य सीएनजी स्टेशन भी इसमें जुड़ जाएंगे। निगमबोध घाट के संचालक समिति के मुख्य प्रबंधक सुमन कुमार गुप्ता ने बताया कि अगर मामले और अधिक बढ़ते हैं तो अंतिम संस्कार के लिए प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाई जाएगी। पिछले वर्ष नवंबर में दिल्ली में कोरोना के मामले रोजाना आठ हजार के करीब आने लगे थे। तब उसका दबाव निगमबोध घाट पर भी आ गया था। उस दौरान 42 प्लेटफार्म कोरोना के लिए आरक्षित किए गए थे। सुमन गुप्ता ने कहा कि यहां पर किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया जा रहा है। वहीं, संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने अभियान चलाकर होटल व रेस्टोरेंट में कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें 173 लोगों का चालान किया गया। वरिष्ठ पलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 13 बैंक्वेट हाल संचालकों और हाल में मौजूद 35 लोगों का चालान किया। इसी तरह 58 रेस्त्रं संचालकों और 60 लोगों का चालान किया गया। वहीं, नई दिल्ली जिला पुलिस ने पांच रेस्त्रं संचालकों के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की है। चाणक्यपुरी के होटल अशोका में तीन और खान मार्केट में 12 लोगों का मास्क नहीं पहनने पर चालान किया गया।
 

Related Posts