YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

ममता बनर्जी हर बंगाली के लोकतांत्रिक अधिकारों के संरक्षण के लिए संघर्ष कर रही हैं : जया बच्‍चन

ममता बनर्जी हर बंगाली के लोकतांत्रिक अधिकारों के संरक्षण के लिए संघर्ष कर रही हैं : जया बच्‍चन

कोलकाता ।  पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रचार करने कोलकाता पहुंची समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्‍चन  ने कहा कि ममता बनर्जी हर बंगाली के लोकतांत्रिक अधिकारों के संरक्षण के लिए संघर्ष कर रही हैं। बच्चन ने एक प्रेस वार्ता में भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बंगालियों को ‘धमकाकर' कोई भी कभी कामयाब नहीं हुआ है। यूपी से चार बार की राज्‍यसभा सांसद जया ने कहा, 'मेरे मन में ममताजी के प्रति बेहद प्‍यार और सम्‍मान है। एक अकेली महिला सभी अत्‍याचारों के खिलाफ लड़ रही है...उनकी एक टांग टूटी हुई लेकिन कोई भी बात उन्‍हें रोक नहीं सकती।'
राज्यसभा सांसद जया बच्‍चन ने कहा, “ बंगाली कभी भी अपना सिर धमकी या डर के आगे नहीं झुकाते हैं।”  भाजपा पर बंगाल को धार्मिक लाइन पर बांटने का आरोप लगाते हुए सपा नेता ने कहा, “ हमें रविंद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखी गईं इन पंक्तियों को याद रखना चाहिए कि ‘बंगालीर प्राण बंगालीर मौन बंगालीर घरे जोतो भाई बोन एक होक एक होक हैं भगवान'।” (बंगाल के मस्तिष्क और आत्मा को कभी नहीं तोड़ा जा सकता है, हर बंगाली घर में भाइयों और बहनों के बीच के बंधन को कभी नहीं तोड़ा जा सकेगा।)
उन्‍होंने कहा, 'मैं कहना चाहती हूं मेरे धर्म को, मेरे लोकतांत्रिक अधिकारों को मुझसे मत छीनिए। और जब मैं कहती हूं मेरे तो मेरा आशय लोगों से होता है। मैं सभी लोगों का प्रतिनिधित्‍व करती हूं।' स्‍टार प्रचारक के रूप में 'लिस्‍टेड' जया बच्‍चन की पश्चिम बंगाल में मौजूदगी, ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश को चुनाव में उनकी पार्टी के लिए प्रचार के वादे के बाद सामने आई है। 
 

Related Posts