YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

मलाइका ने पोस्ट की खूबसूरत तस्वीर -रेड कलर के गाउन में झक्कास नजर आ रही

मलाइका ने पोस्ट की खूबसूरत तस्वीर -रेड कलर के गाउन में झक्कास नजर आ रही

 बालीवुड की आइटम गर्ल्स एवं मशहूर मॉडल मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है।तस्वीर में मलाइका रेड कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। इस सुर्ख लाल ड्रेस में मलाइका कमाल की खूबसूरत दिख रही हैं। यकीनन उनकी इस तस्वीर को किसी कैप्शन की जरूरत नहीं। हालांकि यह तस्वीर नई नहीं बल्कि मार्च में आयोजित फैशन शो की है, जहां मलाइका ने इसी ड्रेस में रैम्प वॉक किया था। इन दिनों उनके साथ अर्जुन कपूर से अफेयर की खबरें भी इंटरनेट पर भरपूर हैं। कहा जा रहा था कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि, मलाइका ने खुद अपनी शादी की खबरों को अफवाह बताया था। उधर अर्जुन कपूर ने भले अब तक इस रिलेशिनशिप को लेकर कुछ भी न कहा हो, लेकिन करण जौहर के चैट शो में वह इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि अब वह सिंगल नहीं हैं।  हाल ही में मलाइका और करण मालदीव हॉलिडे पर निकले थे, जहां की तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रखी थीं।यहां बता दें कि मलाइका आए दिन अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। कभी अपनी बेस्ट फ्रेंड्स के साथ आउटिंग की तो कभी हॉलिडे की तस्वीरें अक्सर ही शेयर किया करती हैं मलाइका। मलाइका सबसे ज्यादा चर्चा में अपने जिम लुक की वजह से रहा करती हैं। 

Related Posts