YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

अब स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगी मारुति सुजुकी बलेनो

 अब स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगी मारुति सुजुकी बलेनो

दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो इंडिया की बेस्टसेलिंग हैचबैक है। इस कार में क्लास लीडिंग केबिन स्पेस, आकर्षक स्टाइलिंग दी गई जो इस सबसे ज्यादा पॉप्युलर बनाती है। कार में स्मार्टप्ले इंफोटेंटमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसी फीचर्स हैं जो मल्टी मीडिया लवर्स को काफी पसंद हैं। कार सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी देती है। कंपनी ने प्रीमियम हैचबैक में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलॉजी इंट्रोड्यूस की है। इस टेक्नॉलजी से तीन नए फायदे मिलते हैं। इससे कार में बेहतर एक्सलरेशन परफॉर्मेंस मिलेगा इलेक्ट्रिक मोटर और लीथियम-आयन बैटरी के सेटअप से ज्यादा टॉर्क जनरेट किया जा सकता है जिससे परफॉर्मेंस पहले से बेहतर होगा। इसके अलावा स्मार्ट हाइब्रिड कम फ्यूल कंज्यूम करता है।
इसके अलावा कार का ऑटोमेटिक स्टार्ट-स्टॉप सिस्मट जरूरत के मुताबिक इंजन को ऑन और ऑफ कर सकता है। यह फीचर ट्रैफिक के दौरान फ्यूल बचाने में काफी कारगर है। इसके अलावा यह इंजन ब्रेक एनर्जी रिजनरेशन की क्षमता रखता है। यानी आप जब अपनी कार स्लो डाउन करते हैं तब डिएक्सलरेशन एनर्जी का इस्तेमाल करके यह लीथियम आयन बैटरी को चार्ज करता है। यह सारा सिस्टम ऑटोमैटिकली कंट्रोल होता है। नया इंजन ड्यूल जेट, ड्यूल वीवीटी अपग्रेडेड है जो बीएस-6 नॉर्म्स के अनुकूल है। कार निर्माता कंपनी टोयोटा और मारुति सुजुकी टेक्नॉलॉजी और कार के एक्सचेंज के लिए हाथ मिलाए थे। इस डील के तहत टोयोटा मारुति की चार कोरों को मैन्युफैक्चर करेगी। इन चार कारों में बलेनो, ब्रेजा, सियाज और इर्टिगा शामिल हैं। ये चारों कार न केवल टोयोटा मैन्युफैक्चर करेगी बल्कि इन्हें टोयोटा के लोगो के साथ सेल भी किया जाएगा। टोयोटा के बैज के साथ डीलरशिप्स पर ये मॉडल्स मिलेगा। 

Related Posts