YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 10 रुपये से भी कम में एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने का मौका

 10 रुपये से भी कम में एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने का मौका

नई दिल्ली । गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से इस महीने लोगों को राहत मिली है। इस महीने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 10 रुपए की कटौती की गई है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा के गैस सिलेंडर का दाम घटकर 809 रुपये हो गया है। लेकिन इसके बावजूद अगर आप 10 रुपये से कम में सिलेंडर खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए पढ़नी बहुत जरूरी है। दरअसल पेटीएम एक खास ऑफर चला रहा है जिसके तहत सिलेंडर खरीदने पर 800 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। पेटीएम के इस शानदार सिलेंडर का फायदा उठा कर आप 809 वाला एलपीजी सिलेंडर 9 में खरीद सकेंगे। तो जान लीजिये इस ऑफर से जुड़ी सभी नियम और शर्तों के बारे में। पेटीएम ग्राहकों को गैस सिलेंडर बुक कराने पर 800 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है। लेकिन आपको बता दें कि पेटीएम का ये ऑफर 30 अप्रैल 2021 तक की उपलब्ध है। पेटीएम से एलपीजी गैस सिलेंडर बुकिंग करने पर ग्राहकों को 800 रुपये तक का कैशबैक स्क्रैच कार्ड मिलेगा। ध्यान रहे कि 800 रुपये तक का कैशबैक सिर्फ पहले पेटीएम से गैस सिलेंडर बुक करने पर ही मिलेगा। बता दें कि इस ऑफर के लिए पेटीएम ने कई गैस कंपनियों के साथ साझेदारी की है।

Related Posts