बैंक ऑफ बड़ौदा आने वाले कुछ माह में 900 से अधिक बैंक की शाखाओं को बंद कर सकता है। इसके लिए देना बैंक और विजया बैंक की शाखाओं और बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं की जानकारी एकत्रित की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि देना बैंक और विजया बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय हो चुका है। इन दोनों बैंकों की जहां पर ब्रांच हैं । वहीं पर बैंक ऑफ बड़ौदा की भी ब्रांच है। बैंक ऑफ बड़ौदा अपना खर्च कम करने के लिए जहां पर विलय के बाद दोनों बैंकों की शाखाएं भी हैं वहां की शाखाएं बंद की जाएंगी, ताकि परिचालन खर्च को कम किया जा सके।
इकॉनमी
बैंक ऑफ बड़ौदा की 900 से अधिक शाखाएं बंद