मुंबई, । मुंबई में कोरोना वायरस की तेज रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते 24 घंटे के भीतर मुंबई में 10 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. महामारी से 31 लोगों ने जान गंवाई. इसी के साथ मुंबई में कुल कोरोना मामलों की संख्या 4,72,332 हो गई है. इस प्रकार मुंबई में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. हालांकि राज्य सरकार की तरफ से मुंबई में कोरोना को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. टेस्टिंग की स्पीड बढ़ाने के साथ ही लोगों को कोरोना संबंधी नियमों के सख्त पालन की हिदायत दी गई है. सीएम उद्धव ठाकरे कह चुके हैं कि अगर यही हालत रही तो महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
रीजनल वेस्ट
मुंबई में 10 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए