नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 5 हजार से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए है। 27 नवंबर के बाद यह पहली बार है जब एक दिन में राजधानी में 5000 से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं। 27 नवंबर को 5482 मामले रिपोर्ट हुए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 5100 मामले सामने आए हैं। साथ ही दिल्ली में आज पहली बार एक लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं, हालाँकि संक्रमण दर 5% के नीचे पहुंच गई है।
रीजनल नार्थ
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 5100 मामले सामने आए