YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरू तेग बहादुर साहिब जी के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित चांदी का सिक्का किया जारी - गुरूपर्व बड़े स्तर पर देश-विदेश में मनाएंगे: सिरसा, कालका

 दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरू तेग बहादुर साहिब जी के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित चांदी का सिक्का किया जारी - गुरूपर्व बड़े स्तर पर देश-विदेश में मनाएंगे: सिरसा, कालका

नई दिल्ली । दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित चांदी का सिक्का जारी किया गया। यह सिक्का जारी करते हुए कमेटी के अध्यक्ष स.मनजिंदर सिंह सिरसा व महासचिव स. हरमीत सिंह कालका ने बताया कि 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित जारी किए गए इस सिक्के पर गुरू साहिब के प्रकाश स्थान व शहीदी स्थान की तस्वीरें छापी गई हैं। उन्होंने बताया कि यह सिक्के 10 और 20 ग्राम दो प्रकार के तैयार किए गए हैं और पहले क्रम में 1200 सिक्के तैयार किए गए हैं। दोनों नेताओं ने बताया कि 10 ग्राम के सिक्के भी भेंट 1100 रूपये और 20 ग्राम के सिक्के की भेट 2100 रूपये रखी गई है। यह सिक्का गुरूद्वारा बंगला साहिब व गुरूद्वारा सीसगंज साहिब सभी गुरूद्वारा साहिबान में उपलब्ध रहेगा और इस सम्बंध में विशेष बैनर लगा कर इसके उपलब्ध होने की सूचना दी जाएगी। एक सवाल के जवाब में स. सिरसा ने कहा कि गुरू साहिब के 400 वें प्रकाश पर्व के मौके पर चुनाव आ गए हैं पर हमारे लिए गुरू साहिब के प्रकाश पर्व की अहमियत कहीं अधिक है और हम यह प्रकाश पर्व पूरी श्रद्धा व उत्साह से देश-विदेश में मनाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि गुरू साहिब के संदेश का मैट्रो व हवाई जहाज़ों में भी प्रचार होगा और एयरपोर्ट सहित मुख्य सार्वजनिक जगहों पर गुरू साहिब के संदेश के प्रचार के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य समागम 1 मई को ही होंगे पर प्रकाश पर्व से सम्बंधित बहुत सारे कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि गुरूपर्व को समर्पित एक विशेष वीडियो सीरीज़ चलाई जा रही है जो 1 अप्रैल से शुरु हुई और तकरीबन 40 से 50 वीडियो तैयार की जा रही हैं। सवालों के जवाब देते हुए स. सिरसा व स. कालका ने बताया कि हमने पहले भी कोरोना के मामले में सरकारों के दिशा-निर्देश के अनुसार 400 बच्चों द्वारा सामूहिक कीर्तन गायन समागम रद्द किया है और आगे भी सरकार द्वारा जारी कोरोना नियमों का पालन करते रहेंगे।
 

Related Posts