मुंबई । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने आरोप लगाया है कि अन्य राज्यों से आये प्रवासी श्रमिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के लिए जिम्मेदार हैं। राज ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महाराष्ट्र भारत में सबसे अधिक औद्योगिकीकृत राज्य है जो अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रमिकों को आकर्षित करता है। जिन स्थानों से ये श्रमिक आये हैं, वहां पर्याप्त जांच सुविधाएं हैं नहीं। इसलिए संक्रमित मजदूर भी महाराष्ट्र आ रहे हैं।''
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल लॉकडाउन के दौरान मैंने सुझाव दिया था कि जो प्रवासी अपने मूल स्थानों से लौटे हैं, उनकी जांच करायी जानी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया गया।'' राज ठाकरे ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से आपस में दूरी बनाकर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने और जिमों को अपना काम करने देने की मांग की है। सोमवार रात से महाराष्ट्र में लगायी गयी नयी पाबंदियों का हवाला देते हुए मनसे अध्यक्ष ने कहा कि इस अवधि में दुकानें कम से कम दो-तीन दिन खुली रहने दी जानी चाहिए।
रीजनल वेस्ट
प्रवासी श्रमिकों से महाराष्ट्र में फैला कोरोना - राज ठाकरे