YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 यूरोप की तरह बेहद खूबसूरत नजर आएंगी दिल्ली की 540 किलोमीटर लंबी सड़कें

 यूरोप की तरह बेहद खूबसूरत नजर आएंगी दिल्ली की 540 किलोमीटर लंबी सड़कें

नई दिल्ली । आने वाले कुछ वर्षों में राजधानी दिल्ली की सड़कों की रंगत बदलने वाली है। शहर में यूरोपीय शहरों की तर्ज पर खूबसूरत सड़कों को बनाने की तैयारी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार शाम को दौरा कर रिंग रोड स्थित श्रीनिवासपुरी में यूरोपीय शहरों की तर्ज पर पुनर्विकसित की जा रही सड़क के कार्य का जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने पीडब्ल्यूडी विभाग को यूरोपीय शहरों की तर्ज पर खूबसूरत बनाई जा रही दिल्ली की 540 किलोमीटर लंबी सड़कों के प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निर्देश दिए।  इस दौरान सीएम ने कहा कि अन्य सड़कों के भी सौदर्यीकरण कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए, ताकि 2023 तक पुनर्विकास कार्य को पूरा किया जा सके। सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इन सड़कों के पुनर्विकास कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए। उन्होंने टेंडर की प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि तय समय सीमा के अंदर कार्य पूरा किया जा सके। अधिकारियों ने सीएम को आश्वस्त किया कि टेंडर की प्रक्रिया अगले एक-दो महीने में पूरी कर ली जाएगी और इस साल के मध्य तक कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं, समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने सीएम अरविंद केजरीवाल को आश्वस्त किया कि सड़कों को रीडिजाइन कर विकसित करने का कार्य तय समय सीमा 2023 तक पूरा कर लिए जाने की पूरी उम्मीद है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोजेक्ट को पूरा करने की जो समय सीमा तय की गई है, उसके अंदर ही इसको पूरा किया जाना चाहिए।
 

Related Posts