मुम्बई । महाराष्ट्र में कोरोना का महाविस्फोट हो गया है। यहाँ बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 59907 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। यह संख्या अमेरिका और ब्राजील में प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों से ज्यादा है। यहाँ पिछले 24 घंटों के दौरान 322 लोगों की मौत भी हुई। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 31 लाख 73 हजार का आंकड़ा पार कर गए हैं। जबकि कुल मौतों की तादाद भी 56652 तक पहुंच गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना के कुल एक्टिव केस 5 लाख 1 हजार 559 तक पहुंच गए हैं। जबकि अब तक कुल 26 लाख 13 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। मुंबई, पुणे, ठाणे, अमरावती, नांदेड़ जैसे इलाकों में कोरोना वायरस के केस चिंता का विषय बने हुए हैं। देश के सबसे ज्यादा प्रभावित दस शहरों में से आठ महाराष्ट्र में ही हैं।
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में कोरोना का महाविस्फोट, 24 घंटे में 59907 नए मरीज मिले