अहमदाबाद | अहमदाबाद समेत राज्यभर में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए पुलिस महानिदेशक ने महत्वपूर्ण फैसला किया है| पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने राज्य के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं| अगले आदेश तक कोई भी पुलिसकर्मी को छुट्टी नहीं मिलेगी| अनिवार्य परिस्थितियों में वरिष्ठ अधिकारी की मंजूरी के बाद पुलिसकर्मी को छुट्टी मिलेगी| पुलिस महानिदेशक ने लंबी छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों को तुरंत ड्यूटी पर लौटने का आदेश दिया है| दूसरी ओर पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में आज हुई वीडियो कोंफ्रेंस में कोरोना संक्रमण के बारे में सभी पुलिस अधिकारियों को सरकार की एसओपी के मुताबिक प्रभावी कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है| खासकर जिन नए 16 शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है उन शहरों में पहले लोगों को समझाकर कर्फ्यू का पालन कराने के लिए जागृत करने को कहा गया है| इस प्रक्रिया के तहत आवश्यक हो वहां व्यापारी एसोसिएशन, स्थानीय पदाधिकारी, नेता इत्यादि कीमदद लेकर लोग स्वयं कर्फ्यू का पालन करें, उसके प्रयास करने को पुलिस को आदेश दिया गया है| इसके बावजूद यदि रात्रि कर्फ्यू का पालन नहीं करने पर संबंधित इकाइयों को सील करने समेत कानूनी कार्रवाई करने का पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है| इसके अलावाअब शादी समारोह में केवल 100 लोगों के शामिल होने की छूट होगी| धार्मिक, सामाजिक या राजनीतिक कार्यक्रमों में 50 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो इसका पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जाएगी| सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन होने पर तत्काल मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का भी पुलिस महानिदेशक ने सभी अधिकारियों को आदेश दिया है| भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे सब्जी मंडी, चाय-पान की दुकान जैसे होट स्पोट इत्यादि पर खास पुलिस बंदोबस्त और गश्त कर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नियमों का कड़ाई से पालन कराने का आशीष भाटिया ने आदेश दिया है| राज्य के सभी शहर और जिलों में सोशल डिस्टेंस, मास्क पहनने के बारे में लोगों को जागृत करने और मास्क नहीं पहनने पर अधिसूचना के उल्लंघन संबंधी गुजरात एपिडेमिक डिसिज एक्ट 2020 के तहत कड़ी कार्रवाई करने का पुलिस महानिदेशक का आदेश है| आदेश के अंतर्गत 6 अप्रैल 2021को अधिसूचना के उल्लंघन के कुल 549 मामले दर्ज किए गए और 904 लोगों को गिरफ्तार किया गया| इसके अलावा मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक स्थलों पर थूंकने पर 10002 लोगों से रु. 9975500 का जुर्माना वसूला गया है| कर्फ्यू का उल्लंघन और एमवी एक्ट 207 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर 672 वाहनों को जब्त किया गया है|
रीजनल वेस्ट
कोरोना का असर : राज्य के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द