YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

बाजार खुलते ही कंपनियों की पूंजी 3.18 लाख करोड़ बढ़ी

बाजार खुलते ही कंपनियों की पूंजी 3.18 लाख करोड़ बढ़ी

एग्जिट पोल के नतीजे केंद्र की मोदी सरकार के पक्ष में आने के बाद सोमवार को शेयर बाजार के खुलते ही निवेशकों की पूंजी 3.18 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। कारोबार शुरू होने के महज 60 सेकेंड के भीतर ही बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.18 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 1,49,76,896 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। शुक्रवार को कारोबार बंद होने के बाद इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,46,58,710 करोड़ रुपए के आसपास था। इसके साथ ही तीन सत्रों में सोमवार तक घरेलू कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 5.39 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। सोमवार को रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो सप्ताह के उच्च स्तर 69.39 पर पहुंच गया। बाजार ‎विशेषज्ञों के मुता‎बिक अधिकांश एग्जिट पोल में एनडीए को काफी बढ़त के साथ जीत की संभावना जताई गई है। अगर भाजपा अपने दम पर बहुमत पा जाती है तो बाजार में और तेजी आएगी।

Related Posts