पिछले साल की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले इस साल 2019 की समान अवधि में जेके सीमेंट के मुनाफे में 55 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी का मुनाफा 96 करोड़ रुपए से बढ़कर 150 करोड़ रुपए हो गया। इस दौरान जेके सीमेंट की आमदनी 1,316 करोड़ रुपए के मुकाबले 13.4 फीसदी की बढ़त के साथ 1,492 करोड़ रुपए रही। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जेके सीमेंट के सकारात्मक बताया है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार अच्छी वसूली से कंपनी के नतीजों को सहारा मिला है। साल दर साल आधार पर ही जेके सीमेंट का तिमाही एबिटा मार्जिन 491 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 18.7 फीसदी रहा, जबकि एबिटा 53.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 279.5 करोड़ रुपए रहा। ब्रोकिंग फर्म ने जेके सीमेंट के लिए 1433.6 करोड़ रुपए की आमदनी के साथ 127 करोड़ रुपए के मुनाफे का अनुमान लगाया था।