नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में इस वर्ष के सर्वाधिक कोरोना के 7437 नए मामले सामने आए हैं जबकि 24 मरीज़ों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। यह 19 नवंबर के बाद एक दिन में सबसे ज़्यादा नए मामले हैं। 19 नवंबर को दिल्ली में 7546 नए मामले रिपोर्ट हुए थे। यहाँ पॉजिटिविटी रेट 8% के पार हो गया है। दिल्ली में बुधवार से 26 फीसदी केस बढ़े हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 91770 टेस्ट किए गए।अब तक दिल्ली में कुल 1,52,57,183 टेस्ट हो चुके हैं। यहाँ पॉजिटिविटी रेट 8.10% हो गया है।
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 3687 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 24 ही लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है।दिल्ली में इस समय अस्पतालों में बेड की कुल संख्या 8813 है जिसमें से 4212 भर चुके हैं, 4601 खाली हैं।दिल्ली में इस समय 11, 367 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।-यहां कुल केसों की संख्या 6 लाख 98 हजार 5 है, इसमें से 6लाख 63 हजार 667 रिकवर कर चुके हैं।दिल्ली में अब तक कोरोना के कारण 11,157 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।एक्टिव केसों की संख्या इस समय 23,181 है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7437 नए मामले सामने आए