YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

मार्च में यात्री वाहनों की बिक्री 28 फीसदी बढ़ी: फाडा

मार्च में यात्री वाहनों की बिक्री 28 फीसदी बढ़ी: फाडा

नई दिल्ली । यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री मार्च महीने में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 28.39 प्रतिशत बढ़कर 2,79,745 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते बिक्री काफी कम रही थी। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने यह जानकारी दी। फाडा द्वारा 1,482 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में से 1,277 आरटीओ से वाहनों के पंजीकरण के आंकड़े जुटाए गए हैं। मार्च माह में वाहनों का रजिस्ट्रेशन सालाना आधार पर 28.64 फीसदी गिरा। हालांकि मासिक आधार पर इसमें 10.05 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया। मार्च, 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,17,879 इकाई रही थी। हालांकि, समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री 35.26 प्रतिशत घटकर 11,95,445 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 18,46,613 इकाई रही थी। इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 42.2 प्रतिशत घटकर 67,372 इकाई रह गई, जो मार्च, 2020 में 1,16,559 इकाई रही थी। इसी तरह तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 50.72 प्रतिशत घटकर 38,034 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 77,173 इकाई रही थी। हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर की बिक्री 29.21 प्रतिशत बढ़कर 69,082 पर पहुंच गई।
 

Related Posts