YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में ई पास और एनसीआर में आईकार्ड होगा मान्य

 दिल्ली में ई पास और एनसीआर में आईकार्ड होगा मान्य

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के बाद नोएडा और गाजियाबाद ने भी अपने यहां 17 अप्रैल तक रात्रि कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। दिल्ली ने अधिकांश श्रेणियों में ईपास के आधार पर ही रात में बाहर निकलने को मंजूरी दी है तो एनसीआर में जरूरी सेवाओं में लगे लोगों के आईकार्ड को ही मान्य कर दिया है। यातायात के साधनों पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी, लेकिन जांच के चलते दोनों शहरों से जुड़ने वाली सीमाओं पर जाम लग सकता है। रात्रि कर्फ्यू के चलते दिल्ली एनसीआर में औद्योगिक इकाइयों की रात्रि शिफ्ट प्रभावित हो सकती है। नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के बीच बड़ी संख्या में आवाजाही रहती है। कारोबार, नौकरी के चलते लाखों लोग रोज एक दूसरे शहर में आते जाते हैं। रात्रि कर्फ्यू के बाद सीमाओं पर सख्ती बढ़ गई है। रात दस के बाद पुलिस के साथ वालेंटियर भी रात्रि कर्फ्यू पर नजर रखें हुए हैं। राजधानी में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है। दिल्ली में गुरुवार को संक्रमित लोगों की संख्या सात हजार से ज्यादा हो गई है। यहां रात्रि कर्फ्यू में छूट पाने वाले अधिकांश लोगों को ई पास जरूरी है, जबकि गाजियाबाद और नोएडा में केवल आई कार्ड के जरिए ही रात्रि कर्फ्यू में छूट मिल जाएगी। नाइट कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक मूवमेंट पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी। जो लोग वैक्सीन लगवाने जाना चाहते हैं, उन्हें छूट होगी लेकिन ई-पास लेना होगा। राशन, किराना, फल सब्जी, दूध, दवा से जुड़े दुकानदारों को ई-पास  के जरिए ही मूवमेंट की छूट होगी। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी ई-पास के जरिए ही मूवमेंट की इजाजत होगी। आईडी कार्ड दिखाने पर प्राइवेट डॉक्टर नर्स पैरामेडिकल स्टाफ को भी छूट मिलेगी। वैद्य टिकट दिखाने पर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे आने जाने वाले यात्रियों को छूट दी जाएगी। गर्भवती महिलाओं और इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को छूट मिलेगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, दिल्ली मेट्रो, ऑटो, टैक्सी आदि को तय समय के दौरान उन्हीं लोगों को लाने ले जाने की इजाजत होगी, जिन्हें नाइट कर्फ्यू के दौरान छूट दी गई है। जरूरी सेवाओं में लगे सभी विभागों के लोगों को छूट दी जाएगी। दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया है की यह लोगों की मूवमेंट को लेकर है न कि जरूरी सामान और जरूरी सेवाओं को लेकर।
 

Related Posts