बिहार के मुजफ्फरपुर आश्रय गृह कांड से जुड़े सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले मैं सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित होकर बिना शर्त माफीनामा दाखिल किया है।
शपथ पत्र में नागेश्वर राव ने कहा है कि उन्होंने जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना नहीं की है। इस मामले में अब मंगलवार को सुनवाई हो रही है। राव ने मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले की जांच में शामिल अधिकारी एके शर्मा का 17 जनवरी को सीआरपीएफ में तबादला कर दिया था। इससे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को इस मामले में कड़ी फटकार लगाई थी।
नेशन
नागेश्वर राव ने सुप्रीम कोर्ट में बिना शर्त माफी मांगी