हैदराबाद । तेलंगाना में मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और कर्मचारियों के परिवारों को सरकार हर महीने 2,000 रुपये और 25 किलो चावल की सहायता देगी। यह सुविधा शिक्षण संस्थानों के खुलने तक जारी रहेगी। पिछले साल आई कोरोना कोरोना की पहली लहर में प्राइवेट स्कूलों के टीचर्स की नौकरी चली गई थी। उसके बाद इस साल स्कूल खुले तो हालात ठीक होने की संभावना बनी लेकिन फिर कोरोना की दूसरी लहर आ गई और हालात फिर वहीं पहुंच गए। ऐसे में तेलंगाना के प्राइवेट स्कूलों के टीचर्स के लिए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बडा कदम उठाया है।
सरकार तेलंगाना के मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के टीचर्स और दूसरे स्टाफ को उनकी सरकार मदद करेगी। ऐसे सभी लोगों को हर महीने 2 हजार रुपये और25 किलो चावल फ्री दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीचर्स और दूसरे स्टाफ को यह मदद पाने के लिए अपने जिले के डीएम से संपर्क करना होगा। उन्हें अपने बैंक खाते और दूसरी चीजों की जानकारी भी डीएम ऑफिस में जमा करानी होगी।
रीजनल साउथ
तेलंगाना सरकार प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों को देगी आर्थिक सहायता