YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

धोनी भारतीय टीम के लिए अनमोल : मैकुलम

धोनी भारतीय टीम के लिए अनमोल : मैकुलम

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम ने कहा, ‘धोनी भारतीय टीम के लिए अनमोल हैं। उनके पास खेल के लिए एक सोच के साथ-साथ उनके दिमाग में मैच को लेकर एक खाका भी है।'  मैकुलम ने कहा, 'वह जब क्रीज पर आते हैं और मैच को पूरी तरह पढ़ लेते हैं तो फिर वह विपक्षी टीम को हमेशा दबाव में रखते हैं। उनकी फिटनेस बहुत अच्छी रही है और हाल के दिनों में उन्होंने कई आक्रामक पारियां खेली हैं ।’ 
वहीं इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने धोनी की फॉर्म को लेकर कहा, ‘उनकी शांति, उन्हें इस बात को परखने की क्षमता देती है कि उनके सामने क्या है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह किस स्थिति में है।’ उन्होंने कहा, ‘इस साल आईपीएल में सबसे अच्छी बात, धोनी की बल्लेबाजी का पुराना रुप देखने को मिला। उन्होंने गेंदबाजों पर कई आक्रमण किए।’ इससे पहले भी विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने कहा था कि धोनी का अनुभव टीम के लिए काफी काम आयेगा। वह बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के साथ ही गेंदबाजों को जरुरी सलाह देते हैं और अहम अवसरों पर कप्तान विराट कोहली की भी सहायता करते हैं। 

Related Posts