YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

सीबीआई ने आईआरईएस दंपति अलका और अमित जैन के परिसरों में छापेमारी की

सीबीआई ने आईआरईएस दंपति अलका और अमित जैन के परिसरों में छापेमारी की

नई दिल्ली । केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई ) ने 1989 बैच के सिविल सेवा दंपति अलका और अमित जैन के परिसरों में शुक्रवार को छापेमारी की। सीबीआई ने यह छापेमारी 5।5 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति कथित तौर पर जमा करने को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद की। अधिकारियों ने बताया कि ये छापेमारी जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में की गई। अलका जैन और अमित जैन आईआरईएस अधिकारी हैं।
इससे पहले पिछले महीने धनशोधन जांच के तहत मध्यप्रदेश कैडर के एक पूर्व आईएएस दंपति अरविंद जोशी और टीनू जोशी की लगभग 1।49 करोड़ रुपये की संपत्तियों को कुर्क किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यह जानकारी दी था। एजेंसी ने तब बताया था कि कृषि भूमि, भूखंड और भूमि जैसी कुल 32 संपत्तियों की कुर्की के लिए एक अनंतिम आदेश धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जारी किया गया है। ईडी ने बताया कि ये संपत्तियां एच एम जोशी, निर्मला जोशी, आभा गनी, हर्ष कोहली, साहिल कोहली और इथोस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित हैं, जो 1979 बैच के पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा  अधिकारियों से जुड़े हुए हैं।
 

Related Posts