मुंबई । महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 58,993 नए मामले सामने आए जबकि 24 घंटों में 301 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। पुणे महाराष्ट्र का कोरोना से सबसे प्रभावित जिला है जहां 10,084 केस दर्ज हुए, इसके बाद महानगर मुंबई का स्थान आता है जहां एक दिन में 9,200 नए केस दर्ज किए गए है। 58,993 नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 5,34,603 हो गई है। रिकवरी रेट 81.96% जबकि मृत्यु दर 1.74% है।
राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 45,391 मरीज डिस्चार्ज हुए।पिछले कुछ दिनों से राज्य में संक्रमण के 55,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इस साल सात अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 59,907 मरीज सामने आए थे। महाराष्ट्र में अब तक 26,95,148 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 5,34,603 मरीज उपचाराधीन हैं।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक वक्तव्य में बताया कि 301 में से 158 मौत पिछले 48 घंटे में हुई। वहीं, पुणे शहर में संक्रमण के 5714 और पिंपरी चिंचवड़ में 2,026 नए मामले सामने आए।संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सप्ताहांत पर लगाया गया लॉकडाउन शुक्रवार रात से प्रभावी होगा।
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 58,993 नए मामले सामने आए