YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 लाल किले हिंसा के आरोपी लख्खा सिधाना ने किसानों के प्रदर्शन में आने का ऐलान किया 

 लाल किले हिंसा के आरोपी लख्खा सिधाना ने किसानों के प्रदर्शन में आने का ऐलान किया 

नई दिल्ली । कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा शनिवार सुबह 11 बजे से 24 घंटे के लिए आयोजित कुंडली-मानेसर-पलवल  एक्सप्रेस-वे चक्काजाम में लाल किले हिंसा के आरोपी लख्खा सिधाना ने  किसानों का साथ देने के लिए आने का ऐलान किया है। लख्खा सिधाना पर 11 लाख का इनाम है। संयुक्‍त किसान मोर्चा की विज्ञप्ति में बताया गया था कि संयुक्त किसान मोर्चा की आमसभा में निर्णय लिया गया है कि 10 अप्रैल को 24 घंटों के लिए केएमपी ब्लॉक किया जाएगा जबकि। 13 अप्रैल को वैशाखी का त्यौहार दिल्ली की सीमाओं पर मनाया जाएगा।
14 अप्रैल को डॉ। भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर 'संविधान बचाओ दिवस' मनाया जाएगा, इसी तरह 1 मई को मजदूर दिवस दिल्ली के बार्डर्स पर मनाया जाएगा। इस दिन सभी कार्यक्रम मजदूर किसान एकता को समर्पित होंगे। आंदोलन के और आगे बढ़ाते हुए मई के पहले पखवाड़े में संसद कूच किया जाएगा, इसमें महिलाएं, दलित-आदिवासी-बहुजन, बेरोज़गार युवा व समाज का हर तबका शामिल होगा। 
 

Related Posts