नई दिल्ली । दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 8521 नए मामले सामने आए ।11 नवंबर के बाद एक दिन में दर्ज हुए मामलों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले, 11 नवंबर 2020 को 1 दिन में 8593 नए मामले सामने आए थे जो दिल्ली का अब तक का सबसे ज़्यादा मामलों का रिकॉर्ड हैं। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 39 मरीजों की मौत हुई, 15 दिसंबर के बाद एक दिन में मौतों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। 15 दिसंबर को 1 दिन में 41 मौत हुई थी।दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 11,196 लोगों को जान गंवानी पड़ी है दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,09,398 टेस्ट हुए।
पिछले 24 घंटे में आए 8521 मामलों के साथ दिल्ली में अब तक कुल 7,06,526 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 5032 मरीज के ठीक होने के साथ अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 6,68,699 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले- 26,631 है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8521 नए मामले सामने आए