आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। युवराज को अब लगने लगा है कि टीम इंडिया में उनकी वापसी की सभी संभावनाएं अब समाप्त हो गयी हैं। ऐसे में युवराज संन्यास लेने के बाद विदेशी टी20 लीग में फ्रीलांस क्रिकेटर के तौर पर खेलना चाहते हैं। पंजाब का बाएं हाथ का यह बल्लेबाज बीसीसीआई से स्वीकृति मिलने के बाद ही अंतिम फैसला करेगा। उनके बीसीसीआई से बात करने और जीटी-20 (कनाडा), आयरलैंड में यूरो टी-20 स्लैम और हॉलैंड में खेलने की संभावनाएं है। इरफान पठान ने हाल में कैरेबियाई प्रीमियर लीग के ड्राफ्ट में अपना नाम दिया था, लेकिन वह अब भी सक्रिय प्रथम श्रेणी खिलाड़ी हैं और उन्होंने बीसीसीआई से स्वीकृति नहीं ली। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘इरफान को ड्राफ्ट से नाम वापस लेने को कहा गया है। जहां तक युवराज का सवाल है तो हमें नियम देखने होंगे। अगर वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले भी लेता है तो भी बीसीसीआई के अंतर्गत पंजीकृत सक्रिय टी-20 खिलाड़ी हो सकता है।’
युवराज इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले लेकिन उन्हें अधिक मौके नहीं मिले और संभवत: यही कारण है कि वह अपनी भविष्य की योजनाओं पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। इस बीच कुछ लोगों का मानना है कि अगर जहीर खान और वीरेंद्र सहवाग दुबई में टी-10 लीग का हिस्सा हो सकते हैं तो फिर युवराज को स्वीकृति क्यों नहीं मिल सकती।
स्पोर्ट्स
संन्यास लेकर विदेशी लीग में खेलेंगे युवराज