अहमदाबाद | गुजरात में रेमडेसिविर इंजेक्शन अब आसानी से उपलब्ध हो रहा है। शुक्रवार को और 24687 इंजेक्शनों की खेप गुजरात में ट्रेड सप्लाई और राज्य सरकार के उपयोग के लिए उपलब्ध हुई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल के नेतृत्व में होने वाली कोर कमेटी की बैठक में रेमडेसिविर इंजेक्शन की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है और इस इंजेक्शन की ज्यादा से ज्यादा उपलब्धता के प्रयास किए जा रहे हैं। रेमडेसिविर इंजेक्शन के इस्तेमाल में काफी इजाफा हुआ है। गत मार्च के पूरे महीने के दौरान गुजरात में 163716 रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत पड़ी थी। वहीं, अप्रैल महीने में इंजेक्शन की ज्यादा मांग की स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने अग्रिम आयोजन कर रेमडेसिविर की पर्याप्त खेप उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। अभी अप्रैल महीने के इन नौ दिनों में ही 170738 रेमडेसिविर इंजेक्शन नागरिकों की सेवा के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। राज्य सरकार के प्रयासों से रेमडेसिविर की बड़ी खेप गुजरात को मिल रही है। राज्य सरकार ने 3 लाख इंजेक्शन खरीदने का ऑर्डर दे दिया है और वरिष्ठ अधिकारियों के प्रयासों से नियमित रूप से रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध हो रहे हैं। खाद्य एवं औषधि नियमन तंत्र के आयुक्त डॉ. हेमंत कोशिया ने कहा कि भारत में रेमडेसिविर इंजेक्शन के केवल छह उत्पादक हैं, जो सभी मिलकर प्रतिदिन 3 से 4 लाख इंजेक्शन का उत्पादन कर देशभर की मांग को पूरा करने का प्रयास करते हैं। ऐसी परिस्थिति में राज्य सरकार के प्रयत्नों से गुजरात को केवल नौ दिनों में 170738 इंजेक्शन मिले हैं। गुजरात की इंजेक्शन की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त आयोजन किया गया है और अब धीरे-धीरे परिस्थिति सामान्य बन रही है।
रीजनल वेस्ट
गुजरात में अप्रैल के नौ दिनों में ही 170738 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए