YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 यूपी में कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूटे, 1 दिन में मिले 9695 नए केस 

 यूपी में कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूटे, 1 दिन में मिले 9695 नए केस 

लखनऊ । कोरोना संक्रमण ने ठीक एक दिन पहले का अपना ही पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है।  प्रदेश में रिकार्ड 9695 नए केस मिले जो पिछले वर्ष मार्च से शुरू हुए कोरोना काल का सर्वाधिक है। राहत की बात यह रही कि मौतों की संख्या में थोड़ी और कमी आई है। शुक्रवार को कोरोना से 37 लोगों की मौत हुई, जबकि ठीक एक दिन पहले यह संख्या 39 थी। राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 2934 नए संक्रमित मिले, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को प्रदेश में संक्रमण के कुल 8490 और लखनऊ में 2369 नए मामले आए थे। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कानपुर नगर में 3, प्रयागराज में 3, वाराणसी में 2, बाराबंकी में 2, उन्नाव में 2, फिरोजाबाद में 2, मथुरा, देवरिया, रायबरेली, प्रतापगढ़, गोण्डा, फर्रुखाबाद, बांदा, कानपुर देहात और अम्बेडकरनगर में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। वहीं, 583 लोग संक्रमण से ठीक होने के कारण डिस्चार्ज किए गए हैं। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक 6,06,646 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाई गई है। 
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जाएगा। टीका उत्सव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए कल 10 अप्रैल को सिर्फ मेडिकल कालेजों और जिला अस्पतालों में ही कोविड टीकाकरण किया जाएगा। 11 अप्रैल को टीका उत्सव 6000 केन्द्रों से शुरू किया जाएगा जिसे 14 अप्रैल तक 8000 केन्द्रों तक किया जाएगा। सभी सरकारी कार्यालयों व निजी कार्यालयों में 45 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया है। अब तक 69,68,387 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 11,97,401 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी हैं। इस प्रकार कुल 81,65,788 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। प्रसाद ने बाहर से आने वाले लोगों से अपील की कि वे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझें और घर में ही 10 से 14 दिन रहे। संक्रमण का कोई भी लक्षण दिखाई देने पर कोविड-19 की जांच अवश्य कराएं।
 

Related Posts