YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

ई-कॉमर्स व्यापार मामले में वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन में अकेला पडा भारत

ई-कॉमर्स व्यापार मामले में वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन में अकेला पडा भारत

 ई-कॉमर्स व्यापार से जुड़े ग्लोबल नियमों के खिलाफ भारत वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन में भी अपनी लड़ाई अकेला लड़ेगा। इस कारण क्योंकि 70 के करीब देश अमेरिका के साथ हैं, जो बहुपक्षीय तंत्र चाहते हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर भारत इस मामले पर अलग पड़ चुका है। पिछले हफ्ते हुई एक मंत्री बैठक में भी भारत को सिर्फ साउथ अफ्रीका का साथ मिला था। दरअसल, भारत की ई-कॉमर्स ड्राफ्ट पॉलिसी बहुपक्षीय समझौतों से बचने के लिए है। वहीं यूएस, यूरोप, चीन जैसे देश उन नियमों के पक्ष में हैं जिनसे अमेजॉन,अली बाबा और उबर के लिए व्यापार के रास्ते खोले जाएं। भारत के अलावा साउथ अफ्रीका और सऊदी अरब फिलहाल इसके खिलाफ हैं। सरकार की तरफ से कहा गया है कि भारत इस पर राजी नहीं होगा क्योंकि इससे घरेलू व्यापारियों और उपभोक्ता को ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा। सूत्र ने आगे कहा अगर 160 देश भी ग्लोबल कॉमर्स रूल के फेवर में रहे, तब भी भारत इस रोकने की कोशिश करेगा। भारत की मुख्य चिंता किसी घरेलू पॉलिसी के न होने को लेकर है। साथ ही उस यूएस और यूरोप द्वारा फ्री डेटा फ्लो की वकालत करना भी ठीक नहीं लगता। यूएस, ईयू और चीन की बात करें तो वे निजी जानकारी आदि डेटा के ट्रांसफर पर रोक नहीं चाहते। वहीं भारत का कहना है कि ऐसा होने से डेटा फ्लो निरंकुश हो जाएगा। अन्य नियमों पर भारत का कहना है कि इससे विकासशील देशों को बदले में वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन से कुछ नहीं मिलेगा। 

Related Posts