YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

गुजरात में कोरोना की बड़ी छलांग, एक दिन में 5011 नए मरीज, 49 ने गंवाई जान

गुजरात में कोरोना की बड़ी छलांग, एक दिन में 5011 नए मरीज, 49 ने गंवाई जान

अहमदाबाद । गुजरात में बेकाबू कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर काफी भयावह है और इसके केस हर दिन नए रिकार्ड बना रहे हैं। गुजरात में आज रिकार्ड 5011 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जबकि 49 मरीजों की जान चली गई। दूसरी ओर 2525 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में रिकवरी रेट घट कर 91.27 प्रतिशत हो गया है। गुजरात में आज भी सबसे अधिक अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 1409 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। सूरत कॉर्पोरेशन में 913, राजकोट कॉर्पोरेशन में 462, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 287, सूरत में 239, जामनगर कॉर्पोरेशन में 164, वडोदरा में 158, पाटन में 118, जामनगर में 111, मेहसाणा में 102, राजकोट में 67, भावनगर कॉर्पोरेशन में 66, कच्छ और मोरबी में 52-52, गांधीनगर और जूनागढ़ कॉर्पोरेशन में 48-48, जूनागढ़ और साबरकांठा में 45-45, गांधीनगर कॉर्पोरेशन और महीसागर में 44-44, नवसारी और पंचमहल में 41-41, दाहोद और खेडा में 38-38, आणंद में 33, अमरेली और भरुच में 32-32, अहमदाबाद में 31, सुरेन्द्रनगर में 29, भावनगर, गिर सोमनाथ और नर्मदा में 28-28, वलसाड में 25, बनासकांठा में 23, देवभूमि द्वारका में 18, तापी में 15, अरवल्ली और बोटादमें 14-14, छोटाउदेपुर और डांग में 12-12 तथा पोरबंदर में 5 समेत राज्यभर में कुल 5011 कोरोना पॉजिटिव केस पिछले 24 घंटों में सामने आए। जबकि 2525 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए। राज्य में अब तक कुल 312151 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में सूरत कॉर्पोरेशन में 15, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 14, राजकोट कॉर्पोरेशन में 8, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 4, अहमदाबाद और सुरेन्द्रनगर में 2-2, छोटाउदेपुर, गांधीनगर, गांधीनगर कॉर्पोरेशन और सूरत में 1-1 समेत राज्य में कुल 49 मरीजों की कोरोना से जान चली गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4746 हो गई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 25129 पर पहुंच गई है, जिसमें 24937 स्टेबल हैं और 192 मरीज वेन्टीलेटर पर हैं। गुजरात में अब तक 8902725 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। 7871091 को पहला और और 1031634 लोगों को कोरोना का दूसरा टीका लगाने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। शनिवार को राज्य में 45 वर्ष से अधिक आयु के 234272 लोगों को कोरोना का पहला और 43474 लोगों को दूसरा टीका लगाया गया।
 

Related Posts