YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

लद्दाख ने 2022 तक हर घर में नल द्वारा जल कनेक्शन पहुंचाने का अपनी वार्षिक कार्य योजना पेश की

लद्दाख ने 2022 तक हर घर में नल द्वारा जल कनेक्शन पहुंचाने का अपनी वार्षिक कार्य योजना पेश की

नई दिल्ली । केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ने जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग समिति के समक्ष अपने प्रदेश के ग्रामीण घरों में नल द्वारा पानी कनेक्शन प्रदान करने के लिए अपनी वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की। लद्दाख ने विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों/ विभागों और नीति आयोग के सदस्यों के साथ मिलकर यह योजना तैयार की है। यह समिति राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा तैयार प्रस्तावित वार्षिक कार्य योजना को मंजूरी देने से पहले इसकी कठोर जांच करती है। योजनाओं के लिए साल भर फंड प्रदान किया है और जल जीवन मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नियमित फील्ड विजिट औऱ समीक्षा बैठकें आयोजित की जाती हैं। लद्दाख ने हर ग्रामीण घर तक नल कनेक्शन प्रदान करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने की योजना बनाई है। यानी 2022 तक 100 प्रतिशत कवरेज का लक्ष्य रखा है। 
पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन से इस योजना की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। मौजूदा वर्ष 2021-22 के दौरान, लद्दाख की योजना 32,514 घरों और शेष 11,568 घरों में अगले साल तक नल कनेक्शन देने की है। लद्दाख के 44,082 ग्रामीण घरों में से अभी तक केवल 3,760 घरों में नल कनेक्शन दिए गए हैं। लद्दाख में 451 स्कूलों, 449 आंगनवाड़ी केंद्रों, 13 आश्रमशालाओं, 191 ग्राम पंचायत भवनों और 327 स्वास्थ्य केंद्रों में नल कनेक्शन देने की योजना है।
 

Related Posts