YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 महाराष्ट्र में सरकार ने लॉकडाउन का संकेत दिया, उद्धव ने रविवार को कोविड टास्क फोर्स की बैठक बुलाई 

 महाराष्ट्र में सरकार ने लॉकडाउन का संकेत दिया, उद्धव ने रविवार को कोविड टास्क फोर्स की बैठक बुलाई 

मुम्बई । कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन का संकेत दिया है। उद्धव सरकार ने कोरोना लॉकडाउन को लेकर रविवार को कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक बुलाई है। 1-2 दिन में सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। 8 दिनों तक कड़ी पाबंदी लगाई जा सकती है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र ने इस फैसले का विरोध किया है। 
ज्ञात रहे कि कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए महाराष्ट्र में 15 दिन के  पूर्ण लॉक डाउन के संदर्भ में मुख्यमंत्री ठाकरे की सभी दलों के साथ शनिवार को बैठक हुई है। मुख्यमंत्री महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में हैं। 
सूत्रों के मुताबिक, ठाकरे कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कड़े फैसले के पक्ष में दिख रहे हैं।  ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई। मीटिंग में विपक्षी दलों को भी शामिल किया गया था।सूत्रों ने बताया कि हालांकि शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन में शामिल अन्य सदस्य के सभी सदस्य लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है। विपक्षी दल भाजपा भी लॉकडाउन के पक्ष में नहीं दिखी। 
 

Related Posts