यहां सोमवार को शुरु हुए इंडिया ओपन में दस भारतीय मुक्केबाजों को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया। इसमें छह पुरूष और चार महिला मुक्केबाज हैं। इस प्रकार इन मुक्केबाजों के पदक तय हो गये हैं। इन मुक्केबाजोें को ड्रॉ में कम प्रतियोगियों की मौजूदगी के कारण ही बिना मुकाबले के ही सेमीफाइनल में जगह मिल गयी है।
पुरूषों में बृजेश यादव और संजय ने 81 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है जबकि 91 किग्रा भार वर्ग में नमन तंवर और संजीत ने तथा 91 किग्रा से अधिक भार वर्ग में सतीश कुमार और अतुल ठाकुर ने अंतिम चार में पहुंच पदक पक्के कर लिये हैं। सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम का सामना महिलाओं के 51 किग्रा भार वर्ग में एशियाई खेलों की कांस्य विजेता निखत ज़रीन के साथ हो सकता है। वहीं एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता अमित पंघल 52 किग्रा वर्ग में फिलीपींस के रोगेन सियागा लाडोन से भिड़ सकते हैं।
स्पोर्ट्स
इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में दस भारतीय मुक्केबाज