YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

  धोनी को दोहरे झटके: मैच के बाद 12 लाख का जुर्माना भी लगा

  धोनी को दोहरे झटके: मैच के बाद 12 लाख का जुर्माना भी लगा

मुंबई । मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार रात आईपीएल के 14वें सीजन का दूसरा मुकाबला खेला गया। मैच में गुरु गुड़ रह गया और चेला शक्कर हो गया। धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को ऋषभ की दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना तो करना ही पड़ा। पराजय के बाद धीमे ओवर रेट के चलते 12 लाख जुर्माना भी लग गया। कम से कम चेन्नई के फैंस ने तो ऐसी शुरुआत की उम्मीद नहीं की होगी। सीएसके के गेंदबाज निश्चित समयसीमा के भीतर अपने ओवर्स पूरे नहीं कर पाए, जिसका खामियाजा तीन बार के चैंपियन कप्तान धोनी को जुर्माने के साथ उठाना पड़ा। हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत को देखते हुए धोनी को सिर्फ जुर्माना लगाकर ही छोड़ दिया गया है। आईपीएल की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है। जहां स्पष्ट किया गया कि आचार संहिता और ओवर रेट के नए नियमों के तहत यह चेन्नई सुपरकिंग्स की पहली गलती थी। इसलिए सिर्फ जुर्माना वसूल कर ही छोड़ दिया गया। चेन्नई सुपरकिंग्स पूरे 20 ओवर भी गेंदबाजी नहीं कर पाई क्योंकि 18.4 ओवर में आठ गेंद शेष रहते ही दिल्ली ने मैच जीत लिया। पृथ्वी शॉ (38 गेंद में 72 रन) और शिखर धवन (54 गेंद में 85 रन) ने पहले विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 138 रन जोड़े और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। शायद यही कारण था कि 189 रन का विशाल लक्ष्य भी बौना साबित हुआ।
 

Related Posts