चंडीगढ़ । पंजाब सरकार ने कोरोना टीकाकरण अभियान में अभिनेता सोनू सूद को कोरोना टीकाकरण अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें बधाई दी है।
ट्वीटर के जरिए बधाई संदेश में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, ''परोपकारी अभिनेता सोनू सूद को पंजाब सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए अपना ब्रांड एम्बेस्डर चुना है। मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। सोनू सूद के ब्रांड एम्बेस्डर बनने से कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर और ज्यादा जागरूकता आएगी। मैं राज्य के सभी लोगों से अपील करता हूं कि जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवाएं।''
ज्ञात रहे कि देश भर में कोरोना वैक्सीनेश का काम जोरों पर है। इस बीच प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि आज 11 अप्रैल यानि ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी 'टीका उत्सव' की शुरुआत कर रहे हैं। ये 'टीका उत्सव' 14 अप्रैल यानि बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक चलेगा।
रीजनल नार्थ
पंजाब सरकार ने अभिनेता सोनू सूद को कोरोना टीकाकरण अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया