मुंबई, । महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी का कहर हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को लॉकडाउन लगाने के फैसले को लेकर राज्य कोविड टास्क फोर्स के साथ एक अहम बैठक की. महामारी पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 8 दिन के लॉकडाउन के पक्ष में दिखे. जबकि टास्क फोर्स के कुछ सदस्यों का कहना है कि कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए 14 दिनों के कड़े लॉकडाउन की जरूरत है. महाराष्ट्र में लॉकडाउन को लेकर एक से दो दिन में फैसला हो सकता है. इससे पहले, उद्धव ठाकरे ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक में कोरोना की रोकथाम के उपायों पर चर्चा की. महाराष्ट्र सरकार हफ्ते के सातों दिन लॉकडाउन के पक्ष में है. राज्य में फिलहाल शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में लगेगा सख्त लॉकडाउन? एक से दो दिन में फैसला