YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 104862 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

 पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 104862 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना के मामलों के साथ टीककरण की गति भी तेज हो गई है। दिल्ली में रविवार देर रात तक 24 घंटे में 104862 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। इनमें 91099 लोगों को कोरोना की पहली और 13763 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। दिल्ली में अभी तक 2070868 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से 1712109 लोगों को कोरोना की पहली और 358759 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लग चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में 24 घंटे शुरू हुए वैक्सीनेशन के साथ टीकाकरण में तेजी आई है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश ने रविवार को 'टीका उत्सव' के मद्देनजर बाड़ा हिंदू राव क्षेत्र में लाला दुली चंद पॉलीक्लीनिक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टीका लगवाने आए नागरिकों का सम्मान किया। साथ ही उनसे अपने परिजनों व अन्य लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नार्थ एमसीडी ने रविवार को अपने स्वास्थ्य संस्थानों में 1 लाख टीका लगाने का लक्ष्य हासिल किया। वह भी उस दिन जब हम सभी टीका उत्सव मना रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की भी अपील की। वहीं टीकाकरण के संबंध में निगमायुक्त संजय गोयल ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के 51 टीका केंद्रों में चार प्रमुख अस्पताल, 44 मातृत्व और बाल कल्याण केंद्र व तीन पॉलीक्लीनिक हैं। दोपहर एक बजे तक हिंदू राव अस्पताल 9802, कस्तूरबा अस्पताल 3939, बालक राम अस्पताल 6175, श्रीमती गिरधर लाल मातृत्व अस्पताल 4797, एम एंड सी डब्ल्यू सेंटर (44) 70087 और पॉली क्लीनिक 6806 टीका लगाया गया। दोपहर तक ‌नार्थ एमसीडी के संस्थानों में 101606 टीके लगाए जा चुके थे।
 

Related Posts