नई दिल्ली । कोरोना से बचाव के तहत घोषित बंदी के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर को वापस खोलने की प्रक्रिया जारी है। इस बीच जेएनयू परिसर में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जेएनयू परिसर में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 27 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 24 छात्र शामिल हैं। इसके बाद अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावास में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए निगरानी तेज करने का फैसला लिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के विश्वविद्यालयों ने भी बचाव के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जेएनयू और जामिया ने कोरोना से बचाव के लिए परिसर में सख्त नियम लागू कर दिए हैं। जेएनयू ने परिसर में रह रहे छात्रों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है। वहीं प्रवेश करने से पहले महाराष्ट्र समेत अन्य जगहों से आने वाले अतिथियों समेत अन्य व्यक्तियों को 72 घंटे अवधि वाली आरटीपीसीआर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, वरना 14 दिन पृथकवास करना होगा। जेएनयू कुलसचिव प्रो अनिर्बान चक्रवर्ती ने कहा निगरानी के यह जरूरी है।
रीजनल नार्थ
जेएनयू में 27 लोग हुए कोरोना संक्रमित