नई दिल्ली । भारतीय बाजारों में सोमवार को सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई। सोना वायदा 0.03 फीसदी गिरकर 46,580 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। सोने की कीमतों में इस महीने की शुरुआत में 44,000 रुपए के स्तर को छू लिया था। भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.03 फीसदी गिरकर 46,580 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि चांदी वायदा 0.15 फीसदी गिरकर 66,884 रुपए प्रति किलोग्राम रही। पिछले सत्र में सोना 0.5 फीसदी लुढ़का था, लेकिन पूरे सप्ताह में इसमें तेजी आई। भारत में, सोने की कीमतों में इस महीने की शुरुआत में 44,000 रुपए के स्तर को छू लिया था। वैश्विक दरों में उछाल, डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट और कोविड-19 के मामलों में बढ़ी चिंताओं से निचले स्तर पर सोने को समर्थन मिला। सोने ने पिछले साल अगस्त में 56,200 की रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की थी। रिकॉर्ड स्तर से सोना 10 हजार रुपए सस्ता है। पिछले सप्ताह रुपया दो फीसदी से ज्यादा टूटा। 30 अगस्त 2013 के बाद से यह सबसे बड़ी सापाताहिक गिरावट है।वैश्विक बाजारों में, हाजिर सोना 0.3 फीसदी नीचे 1,737.07 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अन्य कीमती धातुओं में, चांदी की कीमत 0.2 फीसदी गिरकर 25.20 डॉलर रही और प्लैटिनम 1197 डॉलर पर सपाट रही।
इकॉनमी
सोना और चांदी की वायदा कीमत में फिर आई गिरावट