अब आप मानें या न मानें, लेकिन यह हकीकत है कि एक समय वह था जबकि शिल्पा शेट्टी को भी फिल्म निर्माता और निर्देशक बाहर का रास्ता दिखा देते थे। जी हां ऐसा एक बार नहीं बल्कि अनेक बार हुआ है और उसकी कोई वजह भी नहीं होती थी। इस आशय की बात खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने कही है। यह अलग बात है कि लंबे समय तक सिने जगत में शिल्पा ने राज किया है, लेकिन जो औरों के साथ होता चला आया है वह उनके साथ भी हुआ है। यह भी सच है कि काफी लंबे समय से शिल्पा फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन छोटे पर्दे और सोशल मीडिया पर उनकी उपस्थिति फैंस को लुभाती है। हाल ही में एक बातचीत के दौरान शिल्पा कहती दिखीं कि और लोगों की ही तरह उन्होंने भी बॉलीवुड में स्ट्रगल किया है। बकौल शिल्पा, 'बात उन दिनों की है जबकि मैंने ग्रेजुएशन करके पिता के साथ काम करने लग गई थी। तब मैं काली, लंबी और बहुत पतली थी। बहरहाल मुझे तो अंदर ही अंदर लगता था कि मैं कुछ बड़ा करने जा रही हूं। कुछ हटकर, कुछ बेहतर करना चाहती थी। इसी बीच मस्ती में मैंने एक फैशन शो में पार्टिसिपेट भी किया, जहां एक फोटोग्राफर से मिली वो मेरी तस्वीरें लेना चाहता था। मेरे लिए यह एक बहुत अच्छा अवसर था, अपने कंफर्ट जोन से बाहर आने का सुनहरा मौका था।' शिल्पा बताती हैं कि यहीं से मॉडलिंग करियर की शुरुआत हुई, जो कि उन्हें फिल्मों तक ले गई। शिल्पा ने कहा कि 'आसानी से तो कुछ भी नहीं मिलता है। तब मेरी उम्र 17 साल की थी जब मैंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। यह दुनिया मेरे लिए नई थी, क्योंकि मुझे नहीं मालूम था कि हिंदी कैसे बोलते हैं, कैमरा कैसे फेस करते हैं, सभी चीजों में हिचकिचाहट होती थी। फिर भी कोशिश जारी रखी और उस समय ऐसे प्रोड्यूसर भी थे जिन्होंने बेवजह मुझे अपनी फिल्मों से बाहर कर दिया। यह सब देख लगा मानों पूरी कायनात ही मेरे पक्ष में नहीं है, लेकिन मैं अपने आपसे कहती कि तुझे लगातार कोशिश करते रहना है, जो मैं कर रही थी।' बहरहाल शिल्पा ने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दीं हैं, जिसके साथ उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता है। शिल्पा बताती हैं कि कुछ अलग करने की चाहत ने उन्हें ब्रिटिश रिएलिटी शो बिग ब्रदर तक ले गया, लेकिन यहां पर भी उन्हें बहुत बुरा-भला सुनना पड़ा, लेकिन इससे क्या क्योंकि इसके साथ ही इसकी वजह से वो लगातार सुर्खियों में बनी रहीं और देखते ही देखते मशहूर हो गईं। इस समय शिल्पा अपनी फिटनेस से सभी को हैरान करती रहती हैं और सभी उनकी तारीफ भी करते हैं।
एंटरटेनमेंट
फिल्मों से बाहर कर दी जाती थीं शिल्पा शेट्टी