YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

आचार संहिता का उल्‍लंघन करने पर ममता को बंगाल में चुनाव प्रचार करने से 24 घंटे के लिए  रोका 

आचार संहिता का उल्‍लंघन करने पर ममता को बंगाल में चुनाव प्रचार करने से 24 घंटे के लिए  रोका 

कोलकाता । आचार संहिता का उल्‍लंघन करने पर चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में  प्रचार करने पर 24 घंटे तक रोक लगा दी है। ममता पर मुस्लिम वोटों और कथित तौर पर लोगों को केंद्रीय सुरक्षा बलों के खिलाफ 'विद्रोह' करने के लिए उकसाने संबंधी कमेंट करने का आरोप है, उन्‍हें चुनाव आयोग की ओर से पिछले सप्‍ताह दो नोटिस भी जारी किए गए थे।
ममता को एक दिन के लिए चुनाव प्रचार से बैन करने का आदेश, मौजूदा मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोरा का आखिरी फैसला है। यह फैसला ऐसे समय आया है जब बंगाल में चार चरणों के लिए मतदान हो चुका है। गौरतलब है कि सुशील चंद्रा अगले मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त बनाए गए हैं, वे मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे। 
 

Related Posts