ग्लेमरस लुक के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर कान्स के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहीं। गौरतलब है कि ऐश साल 2003 से लगातार कान्स में अपने ग्लैमरस लुक से सभी को लुभाती आई हैं। मौजूदा साल उन्होंने गोल्डन मर्मेंड लुक ले रखा था, जिसे खूब सराहा गया। ऐश का गोल्डन मर्मेड लुक में रेड कारपेट पर वॉक करना फैंस को लुभा गया। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं हैं, जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया है। दरअसल कान्स में ऐश ने गोल्डन गाउन के साथ एंट्री की थी। उन्होंने अपने लुक को खास बनाने के लिए ड्रेस के साथ ही खास जूलरी और मेकअप के साथ फाइनल टचअप दिया जो अपने आप में लाजवाब रहा। ऐश ने इंटरनेशनल डिजाइनर जीन-लुईस सेबजी द्वारा तैयार गाउन को पहना था। इस गाउन पर ऐश्वर्या के हेयर स्टाइल को सिम्पल रखा गया, जिससे उनकी खूबसूरती और निखर कर सामने आई। ऐश की जूलरी खास रही। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ऐश ने येलो नेलपेंट के साथ यूनीक रिंग पहनी हुई है। ऐश का यह लुक फैंस को खासा लुभा रहा है, अब आगे भी उनसे और बेहतर की उम्मीद है।
एंटरटेनमेंट
कान्स में ऐश ने बिखेरा जलवा